कोई भी कार्य की शुरुआत करने से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है। माँ गौरी के लाल श्री गणेश जी को विघ्न हरने वाला और मंगल करने वाला देवता माना जाता है। हमने इस पोस्ट में शुभ कार्य , ग्रह प्रवेश, गणेशोत्सव एवं धार्मिक उत्सव मे गाए जाने वाले प्रसिद्ध श्री गणेश भजन, गीत को एकत्रित करने की कोशिश की है , जिन्हे भक्त गाकर अथवा सुनकर उनका आशीर्वाद ले सकते है।
Top 10 Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics List
- गजानंद महाराज पधारो कीर्तन (Gajanand Maharaj Padharo)
- आला रे आला गणेशा (Ala Re Ala Ganesha)
- जय गणेश काटो कलेश (Jay Ganesh Kato Kalesh)
- पहले तुम्हें मनाऊं गौरी के लाला (Pehle Tumhe Manau)
- गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार (Gajanand Naav Meri Padi Majahdhar)
- देवा श्री गणेशा (Deva Shree Ganesha)
- गाइये गणपति जगवंदन (Gaiye Ganpati Jagvandan)
- एकदंताय वक्रतुण्डाय (Ekadantaya Vakratundaya)
- जय गणेश, जय गणेश देवा (Jai Ganesh Jai Ganesh Deva)
- सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नांची (Sukhkarta Dukhharta)
मैं आशा करता हुँ की Latest Bhajan आपको पसंद आएगी। अगर आपको पसंद आई हो तो अपने मित्रो और कलाकार साथियों के साथ share करे और इसके बारे में जरूर बताए।
यदि आप अपने भजन/वीडियो को Latest Bhajan पर दिखाना चाहते है, तो भी कृपया हमसे संपर्क करें और हमारे साथ जुड़ें।