गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार भजन – Gajanand Naav Meri Padi Majahdhar Lyrics

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार भजन – Gajanand Naav Meri Padi Majahdhar Lyrics

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार यह भगवान गणेश की भजन है । इस भजन मे गणेश जी से अपने जीवन के कष्टों को हरने और इस जीवन रूपी भवसागर से पार लगाने के लिए विनती की गई है , भगवान गणेश विघन हरता और बहुत दयालु है, जो भी उनसे सच्चे मन से विनती करता है, वे जरूर उन पर कृपा करते है ।

गाइये गणपति जगवंदन भजन

भजन :गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार
Lyrics:traditional

Read in – English / हिन्दी

भजन: गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तू ही खिवैया जग का तू ही पतवार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है ||

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तू ही खिवैया जग का तू ही पतवार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है ||

तुम ही रिद्धि सिद्धि के दाता,
गजानंद पार करना,
नाव है बिच भंवर में,
मेरा उद्धार करना,
अब तो तेरे भरोसे हो ओ ओ,
मेरा परिवार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है ||

मेरे ओ गणपति देवा,
करूँ अब तेरी सेवा,
भोग लड्डुअन का लगाऊं,
दूर करो कष्ट देवा,
तुझको पहले मनाता हो ओ ओ,
सारा संसार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है ||

मेरे परिवार को देवा,
सदा खुशहाल रखना,
दया की दृष्टि रखना,
तू मालामाल करना,
तेरा ही ध्यान लगता हो ओ ओ,
सेवक हर बार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है ||

गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तू ही खिवैया जग का तू ही पतवार है,
गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है ||

गजानंद नाव मेरी पड़ी मजधार है,
तू ही खिवैया जग का तू ही पतवार है,
गजानन्द नाव मेरी पड़ी मजधार है ||

Leave a Comment