छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल भजन लिरिक्स-Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल यह भगवान श्री कृष्ण का बहुत ही लोकप्रिय भजन है । इस भजन मे भगवान श्री कृष्ण के बालरूप का वर्णन किया गया है । इस भजन में बाल कृष्ण और उसके साथी (ग्वाला या गोप बालक) गोकुल गाँव में एक साथ खेलते हुए दिखाए जाते हैं। इस गीत के शब्द आमतौर पर कृष्ण के बचपन की दिव्य और मासूम भावना को व्यक्त करते हैं, जिसमें उनकी नटखट और मोहक शरारतें प्रमुख होती हैं।। यह भजन छोटे बच्चों और मंदिरों मे बहुत गाया जाता है ।

Choti Choti Gaiya Chote Chote Gwal

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल भजन

भजन:छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल भजन लिरिक्स
Singer:Meet Tripathi
Lyrics:Traditional
Music:Navin – Manish
Lable:Music Nova

Read in – English / हिन्दी

भजन : छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल हिन्दी में

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ।।

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ।।

आगे आगे गइयाँ पीछे पीछे ग्वाल ।
बीच में मेरो मदन गोपाल ।।

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल… ।।

कारी कारी गैया गोरे गोरे ग्वाल ।
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल ।।

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल… ।।

घास खाए गैया दुध पीवें ग्वाल ।
माखन खावे मेरो मदन गोपाल ।।

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल… ।।

छोटी छोटी लकुटी छोले छोटे हाथ ।
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल ।।

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल… ।।

छोटी छोटी सखियाँ मधुबन बाग़ ।
रास राचावे मेरो मदन गोपाल ।।

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ।।

छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल ।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल ।।

Leave a Comment