पहले तुम्हें मनाऊं, गौरी के लाला यह भगवान गणेश जी का भजन है । इस भजन मे प्रथम पूज्य भगवान गणपती जी की वंदना और उनके गुणों का वर्णन किया गया है । इस भजन मे गणेश जी को गौरी के लाला कहा गया है, क्योंकि वे माता गौरी के पुत्र हैं। इस भजन को Chanchal Prajapati ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है ।
पहले तुम्हें मनाऊं, गौरी के लाला भजन
भजन : | पहले तुम्हें मनाऊं, गौरी के लाला |
लेखक : | Traditional |
गायक : | Chanchal Prajapati |
Lable: | Sangeet Mithas Digital |
भजन: पहले तुम्हें मनाऊं, गौरी के लाला
पहले तुम्हें मनाऊं ,
गौरी के लाला ।
गंगा जी से जल भर लाऊं
गंगा जी से जल भर लाऊं
पहले तुम्हे मैं चढाऊं ,
गौरी के लाला।
पहले चन्दन मैं ले आई
पहले चन्दन मैं ले आई
तुमको तिलक लगाऊं ,
गौरी के लाला।
पीला पिताम्बर मैं ले आई
पीला पिताम्बर मैं ले आई
पहले तुम्हे पहनाऊं ,
गौरी के लाला।
लड्डू मोदक मैं ले आई
पीला पिताम्बर मैं ले आई
पहले भोग लगाऊं ,
गौरी के लाला।
भक्त जनों के काज संवारो
भक्त जनों के काज संवारो
पहले तुम्हे मनाऊं ,
गौरी के लाला।
पहले तुम्हें मनाऊं ,
गौरी के लाला ।