भजन – घर में पधारो गजानन जी (Ghar Me Padharo Gajanand ji)

घर में पधारो गजानन जी बहुत ही लोकप्रिय भजन है, इस भजन में विषेश रूप से गणेश जी को अपने कार्य में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है। और यह भजन गृह प्रवेश के समय पर भी गाया जाता है। इस भजन को सपना अवस्थी जी ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है एवं इस भजन को पंडित किरण मिश्रा जी ने लिखा है ।


Ghar Me Padharo Gajanand ji Details

Aarti :Ghar Me Padharo Gajanand ji
Singer:Sapna Awasthi
Lyrics:Traditional
Music:Triveni – Bhavani
Lable:Venus

भजन LYRICS – घर में पधारो गजानन जी

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो ॥

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो ॥
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो ।

राम जी आना,
लक्ष्मण जी आना ।
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो ।

ब्रम्हा जी आना,
विष्णु जी आना ।
भोले शंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥

घर में पधारो गजाननजी
मेरे घर में पधारो ।

लक्ष्मी जी आना,
गौरी जी आना ।
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो


घर में पधारो गजाननजी
मेरे घर में पधारो ।

विघन को हारना,
मंगल करना ।
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो


घर में पधारो गजाननजी
मेरे घर में पधारो ।

॥ बोलो श्री गजानंद महाराज की जय ॥

Leave a Comment

Exit mobile version